Skoda Kodiaq Car – स्कोडा कंपनी पूरे देश – विदेशों में अपने अलग-अलग तरह की कार बेचती है।यह देश में सर्वाधिक बिकने वाली कारों में से एक ब्रांड है। इस कंपनी ने नये इंजिनियर व नये आधुनिक तरीकों से कई कारों का निर्माण किया है। भारत के बड़े – बड़े ऑटोमोबाइल्स कंपनी के द्वारा इस कंपनी की कारों पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब 2023 साल का लास्ट महीना चल रहा है जिससे यह कंपनी अपना स्टॉक खत्म करना चाहती है। ऐसे में वो लोग उन मौकों का लाभ उठाते हैं जो लोग कोई नई कार खरीदना चाहते हैं। और इस कंपनी की Skoda Car विदेशों में भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत के लोगों द्वारा स्कोडा कंपनी की कार खुब को पसंद किया गया है। इसी के साथ आप भी इस कंपनी की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। इन दिनों में कंपनी अपना स्टॉक खत्म करना चाहती है जिसके लिए आपको भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। और आगे पढ़िए इसी में आपको Skoda Kodiaq Car की इंजन, माइलेज, फीचर्स और उस पर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में जानकारी मिलेगी।
Skoda Kodiaq Car का इंजन और माइलेज –
Skoda कंपनी के द्वारा इस कार में बहुत ही पावरफुल इंजन बनाया है इस कार में 2000 CC का पेट्रोलियम दमदार इंजन का उपयोग किया है। वह इंजन 190.74bhp की शक्ति का निर्माण किया गया है और 320Nm तक का टॉर्क उत्पन्न करता है। Skoda Kodiaq Car एक 7 सीटर SUV कार है जिसमे ऑटोमैटिक Transmission दिया गया है। जिसकी वजह से भारतीय मार्केटो में शानदार विक्री देखने को मिली है।और इस कंपनी की Skoda Kodiaq Car का माइलेज देखा जाये तो यह कार 12.78 Kmpl किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Skoda Kodiaq Car के फीचर्स –
Skoda Kodiaq Car के फीचर्स के बारे में जानकारी की बात करें तो यह एक पावरफुल लग्जरी कार है। जिसमें कंपनी ने SONY कंपनी 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 12-वे अडजस्टेबल फ्रंट सीट, टू-स्पोक स्टीयरिंग वील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,एयर बैलून ,ABS, TCS, मल्टी कोलिजन ब्रेक, Electronic Differential Locking System और सराउंड व्यू कैमरा जैसे कई अन्य आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Skoda Kodiaq कार की कीमत और छूट –
Skoda kodiaq कार की कीमत की बात कि जाये तो यह भारतीय मार्केटो में अपनी इस लग्जरी कार की कीमत एक्स शोरूम कीमत 40.50 लाख से लेकर 42.50 लाख रुपये तक है। और इसी के साथ इस कंपनी ने इस कार की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए इस कार पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया गया है जिससे यह भारतीय मार्केटो में अपनी पहचान बना सके। यह एक कार अन्य कंपनियों की कारों से परिवर्तन करने में यह कार एक ब्रांड कार है।