Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass: दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती 2024 12वीं पास आज ही आवेदन करे

Prakash Gurjar
5 Min Read

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass – दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो में टिकट काउंटर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली मेट्रो टिकट काउंटर के पदो पर पिछले दिनों से काफी पद खाली थे। उन रिक्त स्थानो को भरने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल रे यह भर्ती का आयोजन किया गया है। 12 वीं पास युवाओं को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का काफी सुनहरा मौका मिलता हैं। दिल्ली मेट्रो टिकट काउंटर की इस भर्ती में आवेदन करने और सैलेरी आदि के बारे में आपको इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे।

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass भर्ती की जॉब प्रोफाइल –

दिल्ली मेट्रो नौकरी में कई सारे पदों पर भर्तियां हो रही है जिसमे 12 वीं वेरोजगार युवाओं रोजगार दिलाने का काम दिल्ली मेट्रो कर रही है। इसकी प्रोफाइल कुछ इस प्रकार है

• संगठन का नाम – दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड

• अनुच्छेद नाम – दिल्ली मेट्रो टिकट काउंटर भर्ती 2024

• पदों का नाम – टिकट काउंटर, सहायक प्रबंधक आदि

• पदों की संख्या – 450

• आवेदन प्रारम्भ तिथि – घोषित किए जाने हेतु

• आवेदन मोड़ – ऑनलाइन

• नौकरी करने का स्थान – दिल्ली

• लेख श्रेणी – रेल्वे नौकरियां

आधिकारिक वेबसाइट – https://www.delhimetrorail.com/

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass भर्ती की योग्यता –

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने के लिए अलग-अलग पदों पर अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता मान्य रखा गया है। इसमें में नौकरी करने के आपको 12 वीं पास और आईटीआई जैसी डिग्रियों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपके अनुभव और स्नातक के आधार पर भी दिल्ली मेट्रो ने भर्ती निकालने का प्रावधान जारी किया गया हैं।

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass में दस्तावेज –

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass में जॉब करने के लिए आपको काफी सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दिल्ली मेट्रो द्वारा मान्य रखा गया है। जो इस प्रकार है –
• आधार कार्ड

• 10 + 12 वीं पास मार्कशीट ( भारत के किसी भी संस्था से मान्यता प्राप्त)

• पासपोर्ट साइज फोटो

• आईटीआई डिग्री

• स्नातक डिग्री

• कम्प्यूटर कोर्स की मार्कशीट

• बैंक पासबुक

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass में आंनलाइन आवेदन –

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass में आंनलाइन आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजि़ट करें। वहां पर आपको न्यू वेकेंसी का आंप्सन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आंनलाइन आवेदन खुलेगा और उस आवेदन में मांगे गये सभी आंप्सनो को सफलतापूर्वक भरकर एवं ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद किये गये आवेदन की प्रिंट निकाल लें। निकाली गई उस प्रिंट को अपने पास सुरक्षित रखें।

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass Seleri –

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली गई टिकट काउंटर भर्ती में सैलेरी 14500 रुपए से लेकर 70000 रुपए तक रखी गई है।

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass में चयन प्रक्रिया –

Delhi Metro Job for Ticket Counter 12th Pass इस भर्ती में किये गये आवेदनकर्ताओं का आवेदन सही पाए जाना चाहिए। उसके बाद आपको फिजिकल के तारीख निर्धारित की जायेगी आपको निर्धारित की गई तारीख को जाकर को सफलतापूर्वक फिजिकल करना होगा। आपको फिजिकल पास करने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा परीक्षा कि तारीख निर्धारित की जायेगी।

उस तारीख के लिए आपको भी सुचित किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बताई गई तारीख को प्रवेश पत्र में बताई गई लोकेशन पर पहुंच कर परीक्षा देने में समर्थ हो। अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो भारतीय डाक द्वारा नौकरी करने के लिए सुचित किया जायेगा। उसके बाद दिल्ली मेट्रो टिकट काउंटर की नौकरी करके अपना अच्छी तरह से जीवनयापन कर सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *