Mini Scorpio Maruti S Presso – आज के समय में भारत के बड़े – बड़े ऑटोमोबाइल्सो में सबसे किफायती और हैचबैक शानदार कार की बात कि जाये तो उसमें Maruti company ने एक कार लांच करने जा रही है उसका नाम कंपनी द्वारा Maruti S Presso रखा गया है। यह देश – विदेशों में बड़ी – बड़ी कार निर्माता कम्पनियों में Maruti कम्पनी का नाम सामने आया है। इस कम्पनी की कारों को भारत में व अन्य देशों में भी जमकर पसंद व इस्तेमाल किया जा रहा है।Maruti कम्पनी की Maruti S Presso कार एकदम न्यू लुक एवं दमदार इंजन के साथ कंपनी ने लांच की है।
इस गाड़ी में न्यू इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह लोगों के दिलों खासकर अपनी जगह बना रही है। यह बाजार में एक अच्छा XUV मांडल हैं। इस गाड़ी को Mini Scorpio के नाम से भी जाना जाता है। और आगे इस गाड़ी के फिचर्स और इंजन के बारे में जानते हैं।
Mini Scorpio Maruti S Presso का पावरफुल इंजन और माइलेज –
Maruti Scorpio Maruti S Presso के इंजन और माइलेज की के बारे में जानें तो Maruti S Presso कार में ओटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट में 26.3 Kmpl का माइलेज देती हैं। और यही कार CNG वेरिएंट में 33 Km/Kg का माइलेज सफलतापूर्वक देती है। Maruti कम्पनी द्वारा इस कार में न्यू टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी के साथ डुअल इंजेक्टर K10C डुअलजेट का इंजन दिया गया है। जो काफी दमदार इंजन है।और इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल का इंजन है। और इसमें 66 Bhp और 89 nm का टार्क जनरेट करता है। जिससे गाड़ी काफी तेज गति की स्पीड लेती है। और इस इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Mini Scorpio Maruti S Presso कार के फिचर्स –
Mini Scorpio Maruti S Presso का कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार कंपनी द्वारा कई सारे वेहतरीन क्वालिटी की फीचर्सो का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 7 इंच की HD टच स्क्रीन की गई है। और स्टेरिंग पर ABS एयर बैलून, म्यूजिक सिस्टम,स्मार्टफोन इनफॉरमेशन सिस्टम,AC, गर्म हीटर ऑटो गियर शिफ्ट 14 इंच का स्टील व्हीलआदि न्यू टेक्नोलॉजी के साथ कई फीचर्सो का उपयोग किया गया है। इस कार में 5 लोग से आराम काफी लम्बा सफर तय कर सकते हैं। और गांव – देहात जैसे रास्तो पर इस कार को चलाया जा सकता है।
Mini Scorpio Maruti S Presso कार की कीमत –
Mini Scorpio Maruti S Presso की कीमत के बारे में बताया जाये तो इसमें कंपनी ने 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमे सब में अलग-अलग फैसिलिटी मिलती है।और कीमत भी अलग-अलग है। लेकिन इस वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत मात्र 4 लाख ₹27000 रखी गई है। और इसमें कई सारे बेहतरीन कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया हैं। और कलर ऑप्शन की बात की जाये तो उसमें ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, सिलेज ऑरेंज, सॉलिड व्हाइट, फायर रेड कलर आसन में उपलब्ध है और इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सिलेरियो और टाटा पांच से किया जाता है। यह कार को ग्राहक काफी जमकर पसंद व इस्तेमाल कर रहे हैं।