Maruti Alto Car – आज के समय में देश में सबसे किफायती है हैचबैक या कार की बात की जाए तो उसमें आज भी Maruti Alto का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है और ऑल्टो एक ऐसी कार है जो जिसने शहर से लेकर गांवों तक लोगों की पसंद एवं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई हैं।भारतीय मार्केटो में Maruti Alto 50 लाख से ज्यादा गाड़िया बिक चुकी है।और 2020 के अंत में ऑल्टो K10 का मॉडल को बंद करने के बाद तक यह कार हर महीने और हर साल टॉप 15 की बिक्री में आती हैं।
Maruti Alto कार की कीमत और फिचर्स –
अगर Maruti Alto की कीमत की बात की जाये तो यह गाड़ी भारत के बड़े – बड़े बाजारों में 4.90 लाख रुपए है और यह गाड़ी अन्य कंपनियों की गाड़ियों से परिवर्तन करने में काफी सस्ती गाड़ी हैं। और इसकी आँन रोड़ की कीमत बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 1.20 लाख रुपए और बढ़ जाएंगे जिससे कुल 5.10 लाख रुपए की कीमत में आपको मिल जाएगी। और इतना ही नहीं इसमें मिलने वाला भरपूर स्पेंस भी लोगों को काफी आकर्षक करता है।
Maruti Alto कार के फीचर्स की बात की जाये तो इस गाड़ी की पिछली सीट पर 6 – 6 फीट के तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। और इसमें ड्राइवर को भी काफी अच्छा खासा रेस्पॉन्स मिला जाता है। इस गाड़ी की स्टेरिंग भी ड्राईवर के लिए काफी फायदेमंद है।और इसी के साथ आपको टच स्क्रीन LED भी दिया गया है और शानदार म्यूजिक सिस्टम,एयर बैलून,AC, गर्म हीटर आदि फीचर्स दिए गए हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं जिससे ग्राहक काफी आकर्षक होते हैं
Maruti Alto कार का इंजन और माइलेज –
Maruti Alto कार का इंजन और माइलेज की बात की जाये तो इस गाड़ी का इंजन 1000 CC का इंजन दिया गया है जो काफी दमदार इंजन है।और इस गाड़ी का माइलेज 21-22 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से देती है और इतना ही नहीं हाइवे पर तो यह 25 तक का माइलेज देती है।और इसी वजह से यह गाड़ी भारतीय मार्केटो में काफी लम्बे समय से आम लोगों की पसंद बनी आ रही है और इसने ग्राहको के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है।और गांव – देहात जैसे रास्तों पर आपको यह गाड़ी बिल्कुल भी निराश नहीं करती।